महाराष्ट्र में शिघ्र नई मूंगफली ? हैदराबाद : महाराष्ट्र के परभणी, पुर्णा, हिंगोली, जिंतूर वाशिम लाईन में आगामी 15 दिनों बाद नये ग्रीष्ंकालीन माल की आवक प्रारंभ हो सकती है तथा उत्पादन संतोष जनक होने का अनुमान है। व्यापारिक सूत्रो के अनुसार आगामी दो सप्ताह बाद पूर्वी भारत एवं गुजरात जैसे कुछ राज्यो में ग्रीष्मकालीन फसल की आवक बढ़ सकती है, जिससे मूल्य स्थिर हो गये है।तेलंगाना के अच्चमपेट, महबूबनगर, जडचर्ला लाईन में 10 से 12 हजार बोरी की आवक पर 4000-7080 रुपये क्वालिटी के अनुसार तथा आंध्र के अदोनी, कर्नूल, एम्मिगनूर, अनंतपुर लाईन में साप्ताहिक 35 से 40 हजार बोरी मूंगफली की आवक पर 4800-6400 रुपये तथा मूंगफली दाना चेन्नई डिलेवरी 80/90 काउंट 9450 रुपये, 60/70 काउंट हैदराबाद के लिये 10,100, महा-के लिये 10,300 रुपये, 90-100 काउंट 9100-9200, कल्याणी 7100-7200 रुपये के मूल्य पर व्यापार हुआ। उत्तर प्रदेश के झांसी, महोबा, मौरानीपुर और आस-पास की मंडियो में मिलाकर साप्ताहिक लगभग 12 से 15 हजार बोरी की आवक पर 4200-4700 रुपये के मूल्य पर व्यापार हुआ। मध्य प्रदेश के नीमच, मंदसोर और आस-पास लाईन में एक सप्ताह 15 से 20 हजार बोरी की आवक पर बढ़िया माल 4800-5000, मीडियम 4500-4700, एवरेज 4000-4300, चीन किस्म बढ़िया 4500-5000, मीडियम 4200-4500, हल्का माल 3800-4000 रुपये के मूल्य पर व्यापार हुआ। केसोद में मूंगफली दाना जावा 80/90 काउंट 8200 रुपये, 50/60 काउंट 10,200, बोल्ड 50-60 काउंट 7600 रुपये, 60-70 काउंट 7500 रुपये, 40-50 काउंट 7800 रुपये, 38-42 काउंट 8100, नया टीजे 80-90 काउंट लोकल में 7400 रुपये, 50-60 काउंट 7800 रुपये के मूल्य पर व्यापार हुआ। पिछले सप्ताह गुजरात के राजकोट में 50 से 60 हजार बोरी की आवक पर नंबर-39 किस्म 4750-4900 रुपये, एवरेज 4250-4500, जी-20 किस्म बेस्ट 5350-5450, मीडियम 5200-5300, एवरेज 5100-5200 रुपये के मूल्य पर व्यापार हुआ। गोंडल, राजकोट, जूनागढ लाईन में मूंगफली दाना मुंद्रा डिलेवरी बोल्ड 50/60 काउंट 7650 रुपये, 50/55 काउंट 7750 रुये, 40/50 काउंट 7850 रुपये, 38/42 काउंट 8150 रुपये तथा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश का नया टीजे किस्म लोकल में 80/90 काउंट 7350-7400 रुपये, 50/60 काउंट 7750-7800 रुपयेे के मूल्य पर व्यापार हुआ। कर्नाटक मंडियों में सप्ताहिक लगभग 20 से 25 हजार बोरी की आवक पर 5500-6790, कदिरी लेपाक्षी 4500-5000 रुपये तथा चेल्लाकेरे 80-90 काउंट 9500 रुपये, 60-70 काउंट 10,400 रुपये, 60-65 काउंट 10,600 रुपये, 90-100 काउंट 9200, कल्याणी 7200 रुपये के मूल्य पर व्यापार हुआ। तमिलनाडु के कोडुमुड़ी, शिवगिरी, बोतपाड़ी, तिरुकोविलुर, विरुधाचलम्, अंतियूर और आस-पास के लाईन में पिछले एक सप्ताह में लगभग 5 से 6 हजार बोरी नये माल की आवक पर 6300-7300 रुपये के मूल्य पर क्वालिटी के अनुसार व्यापार हो रहा है।
Updated On: April 7, 2025, 6:27 amमसूर में मजबूती का रुख मुंबई : अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) के अनुसार वर्तमान वर्ष अमेरिका में मसूर की बुवाई एक वर्ष पूर्व के मुकाबले 18 प्रतिशत बढकर 11 लाख एकड़ में होने का अनुमान है तथा विभाग के अनुसार भारत में मसूर आयात को बढावा मिल सकता है, लेकिन ट्रंप के टैरिफ नीति से वैश्विक स्तर पर कृषि जिंसों के मूल्यों में उतार-चढाव और भारत में आयात में कमी आने की संभावना से पिछले सप्ताह मसूर के मूल्यों में मजबूती को बल मिला है। मुंबई में कनाडा की मसूर कंटेनर में 50 रुपये बढकर 6250 रुपये, मुंद्रा बंदरगाह पर 6000 रुपये के मूल्य पर होने से कानपुर में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की मसूर 75 रुपये बढकर 6500 रुपये के मूल्य पर हुआ। महोबा में 500-600 बोरी की आवक पर 5800-6000 रुपये, बरेली में मोटी 6575-6600 रुपये, बारीक 6900-6950 रुपये, बहराईच में 7150-7200 रुपये तथा ललितपुर में मोटी 6050-6150 रुपये, बारीक 6200-6300 रुपये, राट तथा ओरई में 5800-6000, मध्य प्रदेश के पिपरिया उज्जैन, जबलपुर, बीनागंज, जावरा लाइनों में 10-15 हजार बोरी की आवक पर 6000-6350 रुपये के मूल्य पर व्यापार हुआ।
Updated On: April 7, 2025, 6:25 amग्रीष्मकालीन मूंग उत्पादन में वृद्धि? मुंबई : जानकार सूत्रो के अनुसार गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब एवं हरियाणा में इस वर्ष ग्रीष्मकालीन मूंग बुवाई में वृद्धि के संकेत मिल रहे है, इसके अतिरीक्त महाराष्ट्र मे ंबारीक मूंग का उत्पादन प्रति वर्ष बढ़ रहा है तथा मई से अगस्त तक सप्लाई जारी रहने की संभावना से दाल मिलर्स आवश्यकता के अनुसार खरीदी कर रहे है, क्योंकि राजस्थान के स्टॉकिस्टो का माल भी बाहर निकल रहा है एवं जुलाई मध्य से कर्नाटक मे और अगस्त मध्य से महाराष्ट्र, तेलंगाना में नये खरीफ सीजन के माल की आवक प्रारंभ होती है। गुजरात के कृषि विभाग के सूत्रों के अनुसार राज्य में वर्तमान ग्रीष्मकालीन सीजन के लिए 1 अप्रैल तक मूंग की बुवाई पिछले वर्ष के इसी समान अवधि के 41 हजार 493 हेक्टर के मुकाबले बढकर 53 हजार 264 हेक्टर पर हुई है, जबकि तेलंगाना के कृषि विभाग के अनुसार राज्य में रबी सीजन के लिये मूंग की बुवाई पिछले वर्ष के 17 हजार 233 एकड़ के मुकाबले घटकर 12 हजार 449 एकड़ पर हुई है। आंध्र के पुन्नुर लाइन का मूंग चेन्नई डिलेवरी नया बारीक 7600-7700 रुपये तथा राजस्थान के नागोर में दैनिक 4-5 हजार बोरी एवं किशनगढ मेड़ता, जोधपुर, सुमेरपुर लाईनों में 6-7 हजार बोरी खरीफ सीजन के मूंग की आवक पर 6500-7550 एवं मूंग मोगर 9900-9950 रुपये एवं मोठ 4200-4800 रुपये के मूल्य पर क्वालिटी के अनुसार व्यापार हुआ। गुजरात के दाहोद में मूंग 6500-7000 रुपये, राजकोट में 7000-7700 रुपये तथा मोठ 4000-5500 रुपये, तथा मध्य प्रदेश के जबलपुर, पिपरिया में मूंग 5000-7700 रुपये, इंदौर में 7500-8100 रुपये तथा महाराष्ट्र के अहमदनगर में 6000-8000 और कर्नाटक लाइन की मूंग दाल बंगलुरु डिलेवरी 10300-10500 रुपये एवं राजस्थान की 9600-9900 रुपये के मूल्य पर व्यापार हुआ।
Updated On: April 7, 2025, 6:24 amआयातित तुवर कमजोर मुंबई : निर्यातकों द्वारा लेमन का मूल्य 20 डालर बढकर 825 डॉलर प्रति टन सीएण्डएफ प्रस्तावित किये जाने के बावजूद भारतीय बाजारो में दाल के लिए मांग कमजोर पड़ने के साथ तुवर सप्लाई में वृद्धि से मुंबई में लेमन 100 रुपये घटकर 6950, मटवारा 6800 मोजांबिक की गज्जर 6850 तथा चेन्नई में लेमन 6950-6975 रुपये, दिल्ली में 7375-7400 रुपये के मूल्य पर व्यापार हुआ। म्यानमार, तंजानिया, केनिया में उत्पादन बढ़ने का अनुमान है, जिससे पिछले सप्ताह आयातित और घरेलू तुवर की तेजी को ब्रेक लग गया है। महाराष्ट्र लाइन की तुवर चेन्नई डिलेवरी 7900-8000 रुपये, गुजरात की बीडीएन 2 किस्म 8050-8100 रुपये, कटनी डिलेवरी 7750-7850 रुपये, फटका 11000-11100 रुपये, रायपुर डिलेवरी तुवर 7700 रुपये तथा कर्नाटक लाईन की लाल तुवर विरुधनगर, टुटोकिरन लाईन डिलेवरी 7700 रुपये, सफेद 8000 रुपये के मूल्य पर व्यापार हुआ। महाराष्ट्र के सोलापुर में प्रतिदिन 60 से से 65 मोटर की आवक पर मारूती 6500-6950, गुलाबी 6500-7400 रुपये तथा अकोला में प्रतिदिन 6-7 हजार बोरी की आवक पर 7800 रुपये, नागपुर में 7700 रुपये और कर्नाटक के कलबुर्गी, रायचुर, गदग, तालीकोटी, भालकी और आसपास की मंडियो में 7000-7600 रुपये एवं दाहोद में लाल 5800-6000 रुपये तथा सफेद 6000-6100 रुपये , राजकोट में बढिया 7000 -7500 रुपये के मूल्य पर व्यापार हुआ। पिछले सप्ताह लातुर में फटका दाल 11,000-11,200, सव्वा नं दाल 9600-9800 रुपये , अकोला में फटका 10400-11600, सव्वा नंबर 9400-10100, कलबुर्गी, लाइन का सॉर्टेक्स तुवर दाल बैंगलुरु के लिये 10600-11100 रुपये, नॉन सॉर्टेक्स 10000-10100, महाराष्ट्र का माल 10800-11400 रुपये के मूल्य पर व्यापार हुआ।
Updated On: April 7, 2025, 6:23 amरबी उड़द की सप्लाई- ग्रीष्मकालीन बुवाई में वृद्धि हैदराबाद : व्यापारिक सूत्रो के अनुसार इस वर्ष उड़द की लगातार सप्लाई और आयात के कारण ंतेजी की संभावना लगभग समाप्त हो गई है। गुजरात के कृषि विभाग के सूत्रों के अनुसार वर्तमान ग्रीष्मकालीन सीजन के लिए 1 अप्रैल तक उड़द की बुवाई पिछले वर्ष के इसी समान अवधि के 20 हजार 611 हेक्टर के मुकाबले बढकर 29 हजार 355 हेक्टर पर हुई है, जबकि तेलंगाना के कृषि विभाग के अनुसार राज्य में 2 अप्रैल तक रबी सीजन के लिये बुवाई पिछले वर्ष के 35 हजार 602 एकड़ के मुकाबले बढकर 49 हजार 686 एकड़ पर हुई है, इसके अतिरीक्त मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश , और बिहार में बुवाई पिछले वर्ष से कुछ अधिक हुई है और मई से सप्लाई बढ़ना प्रारंभ होने के अनुमान से दाल मिले आवश्यकता के अनुसार खरीदी कर रहे है, क्योंकि वर्तमान में आंध्र , तमिलनाडु से लगातार सप्लाई जारी है तथा आगामी वर्ष तक के लिये उड़द कर मुक्त आयात एवं म्यानमार में बंपर फसल होने से आयात बढने की संभावना है। आंध्र के कृष्णा जिला एवं नंदियाल, कड़पा, प्रोद्यटुर लाईन की लोकल मंडियोें में सादा उड़द 7500 रुपये, पॉलिश 7800 रुपये क्वालिटी के अनुसार व्यापार हो रहा है।तमिलनाडु के तंजावुर, चिदंबरम, कुभकोणम लाइन में फसल कटाई के साथ नये माल की आवक हो रही है तथा आगामी सप्ताह से आवक बढने का अनुमान है जबकि पांडिचेरी लाइन का उड़द चेन्नई डिलेवरी 8100 रुपये तथा आंध्र लाइन का पॉलिश 7800 रुपये, पीयू 37 किस्म 7850 रुपये, तेलंगाना का 402 किस्म 7900 रुपये, महाराष्ट्र के धर्माबाद, देगलुर लाइन का नया 5 किलो वेस्टेज कंडीशन 8200 रुपये के मूल्य पर व्यापार हुआ एवं चेन्नई में ब्राजील का आयातित उड़द एसक्यू 7800 रुपये और एफएक्यू 7250 रुपये, मुंबई में एफएक्यू 7300-7325 रुपये, दिल्ली में एफएक्यू 7550, एसक्यू 8200-8250 रुपये तथा कोलकता में एफएक्यू 7350 रुपये के मूल्य पर व्यापार हुआ। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में म्यानमार का उड़द एसक्यू 900 डालर और एफएक्यू 820 डालर प्रति टन का मूल्य प्रस्तावित किया जा रहा है।
Updated On: April 7, 2025, 6:22 amहैदराबाद : पिछले दिनों चना के आयात शुल्क में वृद्धि और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीदी के लिये सक्रियता के साथ देश में रामनवमी त्यौहार के लिए मिठाई हेतू बेसन की मांग और चढ़ती तेजी में स्टॉकिस्टो की खरीदी से पिछले सप्ताह चना और चना दाल के मूल्यों में 250-300 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई है, लेकिन व्यापारियो का अनुमान हैकि अप्रैल अंत से चने की मांग कमजोर रहेगी और सरकारी खरीदी भी मई तक कमजोर पड़ जाएगी तथा बड़े किसानो का माल वर्षा होने से पूर्व बिक्री होता है एवं आयातित माल की उपलब्धता बढ़ जाएगी, ऐेसी स्थिती में एक बार दुबारा मंदी आ सकती है तथा इस अवधि में खरीदे गये माल पर लाभ मिल सकता है। अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) के अनुसार वर्तमान वर्ष अमेरिका में चना, मुख्यतः काबुली चना की बुवाई एक वर्ष पूर्व के मुकाबले 12 प्र. बढकर 5 लाख 61 हजार एकड़ पर होने का अनुमान है। पिछले एक सप्ताहके दौरान राजस्थान के किशनगढ में प्रतिदिन अनुमानित 22-25 हजार,कोटा में 15 हजार बोरी की आवक पर 5400-5500 रुपये, बिकानेर,नोखा, जोधपुर, सुमेरपुर, नागोर में 5300-5650 एवं जयपुर में 5950 रुपये तथा चना दाल 6950-6975 रुपये के मूल्य पर व्यापार हुआ। गुजरात की सभी मंडियो में मिलाकर प्रतिदिन 30-35 हजार बोरी की आवक पर 5500-6000, कर्नाटक के कलबुर्गी, यादगिर, रायचुर लाईन में 5900-6000 रुपये एवं आंध्र के ओंगोल लाइन में जेजे 5850-5900 कॉक टू 6900 रुपये, डालर 9300 रुपये एवं आंध्र लाइन का चना ईरोड, विरुधनगर डिलेवरी 6350, महाराष्ट्र लाइन का 6450 एवं कर्नाटक के गदग, धारवाड़ लाइन का 6550 रुपये के मूल्य पर व्यापार हुआ। पिछले सप्ताह मुंबई मे तंजानिया का माल 5750, सुडान का काबुली 6200 रुपये तथा दिल्ली में राजस्थान का माल 300 रुपये बढकर 5950-6000 , मध्य प्रदेश का 5850 तथा मध्य प्रदेश के अशोकनगर, पिपरिया, गंजबसौदा, जबलपुर तथा आसपास की मंडियों में मिलाकर 20-25 हजार बोरी की आवक पर 5500-5900 रुपये, काबुली 9000-10400 और इंदौर में चना 6200-6225 रुपये, काबुली 40-42 काउंट 12100 रुपये, 42-44 काउंट 11800 रुपये, 44-46 काउंट 11500 रुपये के मूल्य पर व्यापार हो रहा है। महाराष्ट्र के सोलापुर में मिल क्वालिटी 5500-6000 अन्नागिरी 5700-6250 रुपये ,लातुर में 12-13 हजार बोरी की आवक पर 6000-6500 अमरावती, यवतमाल,परभणी लाईन मे 5800- 6000 रुपये अकोला में 10-12 हजार बोरी की आवक पर 5850- 6150 रुपये क्वालिटी के अनुसार व्यापार हुआ।
Updated On: April 7, 2025, 6:21 amलालमिर्च की भारी आवक - कमजोर मांग गुंटूर : पिछले सप्ताह गुंटूर में कर्नूल, एम्मिगनूर, प्रकाशम, गुंटूर, पलनाडु, कृष्णा, भद्राद्री कोत्तागुड़ेम् और नलगोंडा लाईन से लगभग 6 लाख 25 हजार बोरी लालमिर्च की आवक पर 6 लाख 65 हजार बोरी की बिक्री हुई, जिसमें मीडियम, मीडियम बेस्ट, पाला किस्मों की आवक अधिक हो रही और सभी मीडियम, मीडियम बेस्ट में 500 से 1000 रुपये तथा सभी फटकी किस्मों में 500 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट से क्वालिटी के अनुसार व्यापार हुआ, जबकि अन्य किस्मों के मूल्य स्थिर रहे। पिछले सप्ताह देश की सभी मंडियो में मिलाकर एक सप्ताह में 20 लाख बोरी से अधिक की आवक हुई , लेकिन पुरा माल बिक्री नही हो रहा है। पिछले सप्ताह के अंत तक खम्मम शीतगृहो में 19 लाख 15 हजार 737 बोरी एवं गुंटूर में अनुमानित 45 लाख बोरी के अतिरीक्त आंध्र के अन्य गाँवो के शीतगृहो में लगभग 60 से 70 प्रतिशत माल का स्टॉक हो गया है तथा वर्तमान में बाहरी राज्यो की मांग कमजोर रही, जिससे मंदी का रुख रहा। व्यापारिक सूत्रों के अनुसार तेजा डीलक्स, 341, नंबर-5 किस्म, 2043 ब्याडगी, 334, सुपर-10 जैसे डीलक्स किस्मों की अच्छी मांग रहने से क्वालिटी के अनुसार व्यापार हो रहा है , लेकिन खरीददार अपनी आवश्यक्ता के अनुसार ही माल की खरीदी कर रहे है, जिससे शीतगृहों में माल का स्टॉक हो रहा है एवम् शनिवार से सोमवार तक बाजार बंद रहने से मंगलवार को तेलंगाना एवं कर्नाटक, आंध्र में आवक अधिक रहने की संभावना है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस समय लाल मिर्च के मूल्यो में भारी कमी आने से कुछ किसान अंतिम फसल की कटाई में दिलचस्पी नहीं ले रहे है, क्योंकि अधिक गर्मी के कारण कामगारों की समस्या अधिक है। गुंटूर में तेजा 9000-12,800, डीलक्स 13,000, अधिकतर माल 11,000 -12,500, डीडी 10,000-12,000 रुपये, 341 तथा नं-5 किस्म 11,000-13,000 रुपये, 273, कुबेरा 10,000-12,500 रुपये, 334, सुपर-10 किस्म 8000-13,000, आरमुर 7500-10,000, शार्क-स्पार्क 8000-11,000 रुपये, रोमी 9500-11,500 रुपये, 355 ब्याडगी 10,000-12,500, सिंजेंटा ब्याडगी 5531 किस्म 7500-11,500 रुपये, 2043 ब्याडगी 10,000-13,000, बंगारम 9000-11,500, बुलेट 10,000-12,500, डीलक्स 13,000, क्लासिक 7000-9500, सीड़ मिडियम 7000-10,000, तेजा फटकी 5500-6200, डीलक्स लालकट 6500-7500,साधारण 3500 -6500 रुपये के मूल्य पर व्यापार हुआ। खम्मम पिछले सप्ताह के दौरान 2 लाख 80 हजार बोरी लालमिर्च की आवक पर बढ़िया तेजा 13,550, मीडियम 13,000-13,500 रुपये, फटकी 6000 रुपये एवम् वरंगल मेेंं 2 लाख 30 हजार बोरी की आवक पर बढ़िया तेजा 12,500-12,650, मीडियम 11,000 रुपये, बढ़िया 341 किस्म 11,500-11,600, मीडियम 10,500 रुपये, वंडरहाट बेस्ट 13,500-14,200, मीडियम 11,000 रुपये, 5531 किस्म 10,500, दीपिका बेस्ट किस्म 13,000, मीडियम 11,000, बढ़िया टमाटा किस्म 25,000-29,700, मीडियम 18,000, सिंगलपट्टी 28,000 रुपये प्रति क्विंटल के मूल्य पर क्वालिटी के अनुसार व्यापार हुआ। हैदराबाद मेेंं एक सप्ताह में लगभग 50 से 55 हजार बोरी की आवक पर 500 से 1000 रुपये की गिरावट होकर महबूबनगर, गदवाल लाईन की तेजा 8000-11,000, सुपर-10 किस्म 7000-11,000, आरमुर 7000-10,000 रुपये और 341 किस्म 9000-12,000 रुपये, सी-5 किस्म 10,000-12,000, डीडी 11, 000-12,000 रुपये, 2043 किस्म 10,000-12,000 रुपये, सिंजेंटा किस्म 7000 -10,000 रुपये, 273 किस्म 9000-10,500, तेजा फटकी 4000-6000, साधारण 2000-4000, रुपये के मूल्य पर क्वालिटी के अनुसार व्यापार हुआ। कर्नाटक के ब्याडगी में सोमवार व गुरुवार मिलाकर लगभग 5 लाख 65 हजार बोरी नये लालमिर्च की आवक पर मूल्यों में 1500-2000 रुपये की गिरावट होकर ढब्बी डीलक्स 20,000-23,500, बेस्ट 15,000-17,000 रुपये, बढ़िया 5531 किस्म 7000-9700, केडीएल डीलक्स 16,000-18,000, बेस्ट 13,000-15,000, मीडियम 4500-6000 रुपये, 2043 किस्म 9000-12,000, डीडी 9000-11,000 रुपये, 334, सुपर-10 किस्म 8000-10,000 रुपये, 5531 फटकी 4000-5500 रुपये, 2043, केडीएल फटकी 2700 रुपये , छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 18 से 20 हजार बोरी की आवक पर तेजा 12,000-12,800, शार्क-1 किस्म 11,500-12,000, तेजा फटकी 6000-6500 रुपये के मूल्य पर व्यापार हुआ।
Updated On: March 31, 2025, 7:37 amहल्दी अगस्त वायदा मजबूत हैदराबाद : एनसीडीईएक्स पर सोमवार को हल्दी का अप्रैल वायदा 13,598 रुपये खुलने के बाद शुक्रवार तक 250 रुपये घटकर 13,348 रुपये और मई वायदा 312 घटकर 13,398 रुपये, जून वायदा 316 रुपये घटकर 13,432 रुपये, लेकिन अगस्त वायदा सोमवार को 12,720 रुपये खुलने के बाद शुक्रवार तक 980 रुपये बढ़कर 13,700 रुपये पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह तेलंगाना में लगभग 90 हजार, महाराष्ट्र में 80 हजार से 1 लाख, ओड़ीशा, तमिलनाडु में 40 से 45 हजार बोरी मिलाकर लगभग 2 लााख 35 हजार बोरी की आवक हुई। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह वार्षिक लेखा-जोखा के कारण अधिकतर मंडियाँ बंद रही, लेकिन आगामी सप्ताह से तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु जैसे राज्यों में आवक बढ़कर प्रतिदिन 2 लाख से 2 लाख 50 हजार बोरी की आवक होने की संभावना है, क्योंकि तेलंगाना के निजामाबाद, आरमुर लाईन में हल्दी खुदाई कार्य लगभग समाप्त हो गया है तथा अनुमान हैकि इस वर्ष आंध्र के उत्पादन में कमी से मूल्यो में मजबूती के कारण किसानो का माल सांगली, हिगोंली बसमत नगर लाईन में बिक्री होने से नीजामाबाद लाईन में लगभग 70 प्र. माल निकल गया है, लेकिन तेजी के बाद मूल्य स्थिर हो गये है। पिछले सप्ताह निजामाबाद में 70 हजार बोरी नये माल की आवक पर काडी 10,000-13,500, पॉलीश काड़ी 13,700-13,800, गठ्ठा 10,000-11,800 रुपये, पालीश गट्ठा 13,000-13,200 रुपये तथा मेटपल्ली में 10 से 12 हजार बोरी की आवक पर काड़ी 11,000-13,000, गट्ठा 10,000-10,700 रुपये, विकाराबाद में 3-4 हजार बोरी की आवक पर 11000- 11400 एवम् आंध्र के दुग्गिराला में पुरानी काड़ी व गट्ठा 9500-9800 रुपये के मूल्य पर व्यापार हुआ। महाराष्ट्र के बसमतनगर में 8 से 10 हजार, सांगली में 70 से 75 हजार, नांदेड़ में 6 से 7 हजार एवं आस-पास छोटी मंडियो में मिलाकर लगभग 3 से 4 हजार बोरी की आवक हुई है, जिसमें काड़ी 12,000-14,000, गट्ठा 11,000-13,200 रुपये तथा सांगली में काड़ी 14,000-15,000, गट्ठा 13,000-14,000, बढ़िया पावडर क्वालिटी 18,000-23,000 रुपये के मूल्य पर क्वालिटी के अनुसार व्यापार हुआ। ओड़ीशा के बहरामपुर में प्रतिदिन लगभग 200 से 250 बोरी नई हल्दी की आवक पर काड़ी 10,500, पालीश काड़ी 11,500 रुपये प्रति क्विंटल के मूल्य पर व्यापार हुआ। तमिलनाडु के ईरोड़ में लगभग 38 से 40 हजार बोरी की आवक पर काड़ी 6899-14,890 गट्ठा 5599-13,699 रुपये, रुंदुरै में 4 से 5 हजार बोरी की आवक पर काड़ी 10,639-14, 769, गट्ठा 9899-12,739 रुपये तथा गोपीचेट्टीपालयम में काड़ी 12,626 -13,199, गट्टा 11,502-12,421 रुपये के मूल्य पर व्यापार हुआ।
Updated On: March 31, 2025, 7:36 amजीरा वायदा मजबूत हैदराबाद : पिछले सप्ताह वार्षिक लेखा-जोखा के कारण गुजरात की अधिकतर मंडियाँ बंद रहने के साथ किराणा व्यापारी व पैकिंग निर्माताओं की मांग से जीरा के मूल्यों में 350 से 400 रुपये की वृद्धि के साथ पिछले सप्ताह एनसीडीईएक्स पर सोमवार को अप्रैल वायदा 21,905 रुपये खुलने के बाद शुक्रवार तक 615 रुपये बढ़कर 22,520 रुपये एवं मई वायदा 780 रुपये ़बढ़कर 22,760 रुपये पर बंद हुआ, लेकिन राजस्थान में फसल कटाई तेजी से हो रही है एवं आगामी सप्ताह से आवक बढ़ सकती है। पिछले एक सप्ताह के दौरान गुजरात के ऊंझा में दो दिन के बाजार में 1 लाख 5 हजार बोरी की आवक पर एवरेज 17,500-18,000, मीडियम 19,500-20,500, बढ़िया माल 22,000-23,000 रुपये तथा राजकोट में 18 से 20 हजार बोरी की आवक पर एवरेज 18,500-19,250, मीडियम 19,300-19,750, बिढ़या माल 19750-20,250, युरोपीयन किस्म 20,300-20,750, किराणा क्वालिटी 21,250 रुपये के मूल्य पर व्यापार हुआ। राजस्थान के मेड़ता में प्रतिदिन 4 से 5 हजार बोरी नये माल की आवक पर नमी वाला 14,500-16,000, मीडियम 17,500-18,200, बढ़िया माल 18,700-21,500 रुपये और जोधपुर में एक सप्ताह में 18 से 20 हजार बोरी की आवक पर नमी वाला 15,000-16,000, मीडियम 19,600-20,300, बढ़िया माल 22,500-23,000 रुपये के मूल्य पर व्यापार हुआ।
Updated On: March 31, 2025, 7:34 amधनिया आवक में वृद्धि- वायदा में गिरावट हैदराबाद : एनसीडीईएक्स पर धनिया का अप्रैल वायदा सोमवार को 7960 रुपये खुलने के बाद शुक्रवार तक 144 रुपये घटकर 7816 रुपये और मई वायदा 156 रुपये घटकर 7906 रुपये पर बंद हुआ, लेकिन 2 अप्रैल तक बाजार बंद रहने से किराणा व्यापारियो की खरीदी के कारण मूल्य मजबूत हो गये है एवं अनुमान हैकि आकर्षक मूल्यो के कारण किसानों के माल की आवक तेज गती से हो सकती है ऐसी स्थिती में अप्रैल में आवक अधिक रहेगी। पिछले सप्ताह गुजरात की अधिकतर मंडियाँ बंद रहने से मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे धनिया उत्पादक राज्यों के मूल्यों में 150 से 200 रुपये क्वालिटी के अनुसार वृद्धि हुई। पिछले सप्ताह गुजरात की लगभग मंडियाँ वार्षिक लेखा-जोखा के कारण बंद रही, लेकिन रामगंजमंडी में एक सप्ताह में लगभग 2 लाख बोरी , बारन में 30 से 32 हजार, कोटा में 25 से 30 हजार एवं अन्य मंडियो में अनुमानित 25 हजार बोरी की आवक पर नया बादामी 6200-7100, ईगल 7200-7400, स्कूटर किस्म 7600-7800, मीडियम हरा 8500-9200, बढ़िया हरा 9800-11,000 रुपये के मूल्य पर क्वालिटी के अनुसार व्यापार हुआ। मध्य प्रदेश के नीमच में साप्ताहिक 10 से 12 हजार बोरी, कुंभराज में 55 से 60 हजार, गुना में 40 से 45 हजार बोरी और अन्य छोटी मंडियों में मिलाकर लगभग 15 से 20 हजार बोरी की आवक पर नमी वाला 5000-6000, बादामी 6600-6900, ईगल 7000-7300 तथा स्कूटर 7500-8200 रुपये, हरा माल 9000-10,500, बारिक हरा माल 12,500-14,000 रुपये के मूल्य पर क्वालिटी के अनुसार व्यापार हुआ। गुजरात के राजकोट में 2 दिन के बाजार में 25 से 30 हजार बोरी की आवक पर 6700-7000, ईगल प्लस 7100 -7175, स्कूटर 7250-7500, कलर वाला 8000-8500 रुपये के मूल्य पर क्वालिटी के अनुसार व्यापार हुआ। आंध्र के ओंगोल में नया बादामी धनिया 3575 रुपये, ईगल 3675 रुपये, स्कूटर 3775 रुपये तथा शीतगृहों का बादामी 3600 रुपये (प्रति 40 किलो) के मूल्य पर व्यापार हुआ।
Updated On: March 31, 2025, 7:33 am